जवाहर सुरंग के पास हिमस्खलन, 1 जवान को निकाला गया, 9 की तलाश जारी

उत्तर भारत में एक बार फिर कड़कड़ाती ठंड ने वापसी की है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्रचंड बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मौजूद जवाहर सुरंग के पास बर्फबारी इतनी भारी हुई है, कई पुलिसवाले चपेट में आ गए. यहां बर्फ का एक पहाड़ पुलिस पोस्ट पर गिर गया, इसके कारण 10 पुलिसकर्मी दब गए थे. हादसे के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है. हालांकि, इस ऑपरेशन में 1 जवान को सुरक्षित निकाल लिया गया है, बाकी 9 को निकालने का काम जारी है.

सिर्फ पहाड़ी राज्य क्या, गुरुवार को तो दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर के इलाके में भी ऐसे हालात हुए जो बर्फबारी जैसे ही थे. गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में हुई ओलों की बारिश से हर जगह सफेद चादर फैल गई.  

आसमान से लगातार गिर रही बर्फ के बीच जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. आसमान से लगातार गिर रही सफेद आफत के बीच गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. लोगों को दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर आगे बढ़ना पड़ रहा है.

आसमान से जैसे ही बर्फ गिरनी बंद होती है, लोग घरों की छत पर जमी बर्फ हटाने का काम शुरू कर देते हैं. लेकिन, दोबारा बर्फबारी शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें दोबारा बढ़ जाती हैं.

जम्मू-कश्मीर के अलावा उत्तराखंड में भी हालात सही नहीं हैं, यहां केदारनाथ मंदिर के आसपास की इमारतों पर एक से दो फीट बर्फ जम गई है. भारी बर्फबारी से केदारनाथ धाम में बिजली और पानी की सप्लाई 10 दिनों से ठप है, जानलेवा ठंड की वजह से पुनर्निमाण के काम में लगे ज्यादातर मजदूर वापस लौट गए हैं.

यहां लगातार हो रही बर्फभारी के कारण यातायात पर भी प्रभाव पड़ रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फ के कारण रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, सड़क पर बिछी बर्फ की चादर ने वाहनों का चलना मुश्किल कर दिया है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने 55 साल में गरीबों को बर्बाद किया, देश को गुमराह किया. हमने गरीबों में नया विश्वास भरा है, नई उम्मीद जगाई है. उसकी अंगुली पकड़ के आगे बढ़ने के रास्ते खोजे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कोई भी योजना जिसमें बिचौलिए न हों वो कांग्रेस को रास नहीं आती है जिन्हें पीढ़ियों से मलाई खाने की लत हो. वो चौकीदार की ऐसी चाक-चौबंद योजना को जारी कैसे रख सकते.

उन्होंने कहा कि घोटाले और घपलों की इस नीति का ही नतीजा है कि यहां की सरकार को सीबीआई से डर लग रहा है. कांग्रेस सरकार अभी से अपने भ्रष्टाचार को छुपाने में लगी है. दिल्ली से कांग्रेस को यही संस्कार मिलते हैं. उन्हें अब छत्तीसगढ़ को अपना एटीएम बनाना है. यहां से बक्से भर–भर के पैसे दिल्ली भेजने हैं.

उन्होंने राज्य की नई कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार पहले से चल रहे अच्छे काम को ठप कर रही है. मोदी ने कहा, 'यहां के विधानसभा चुनाव के बाद हर वर्ग के विकास के लिए हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है. मैं विश्वास दिलाता हूं कि छत्तीसगढ़ की सड़कों, रेलवे के काम और उद्योग धंधे लगाने के काम में हम और तेजी लाएंगे. हालांकि नई सरकार ने पुरानी सरकार के फैसले को पलट रही है.'

उन्होंने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने पहला फैसला, आयुष्मान भारत योजना से छत्तीसगढ़ को अलग करने का किया और दूसरा फैसला किया कि सीबीआई को राज्य में आने नहीं देंगे. मैं यहां की कांग्रेस सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर वे छत्तीसगढ़ के गरीबों को किस बात की सजा दे रहे है.'

उन्होंने कहा, 'आपके साथ मेरा नाता बहुत पुराना है. जब सत्ता के गलियारों में हम कहीं नहीं थे, तब संगठन के कार्यों के लिए मैं आपके बीच बैठता था. यहां के कार्यकर्ताओं में बीजेपी के प्रति जो मैंने भाव देखा, वो अभूतपूर्व था. अटल जी के प्रति छत्तीसगढ़ के लोगों की श्रद्धा अविस्मरणीय है.'

Comments